मलेशिया मास्टर्स 2020: साइना के बाद पीवी सिंधु ने भी किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। साइना ने जहां दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी आन से यंग को दूसरे दौर में 25-23, 21-12 से हराया तो वहीं सिंधु ने जापान की अया ओहारी को 21-10, 21-15 से हराया। हालांकि भारतीय पुरुष शटलर समीर वर्मा को मलेशिया के ली जिल जिया के हाथों 19-21, 20-22 से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।