कोरोनाः येदियुरप्पा ने एक साल का अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का किया एलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक साल का अपना वेतन दान देंगे, ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में राज्य सरकार की मदद हो सके। उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार राशि देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया कि यह बेहद मुश्किल समय है। इसलिए यह जरूरी है कि हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें। निजी रूप से मैं एक साल का अपना वेतन सीएमआरएफ कोविड -19 में दान दे रहा हूं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप इसमें योगदान दें चाहे छोटा योगदान ही सही। येदियुरप्पा ने 25 मार्च को लोगों से राज्य सरकार की मदद के लिए राशि देने की अपील की थी